शिक्षक सम्मान एवं शिक्षक दिवस का आयोजन शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला सुपेला में।
भखारा: संकुल सेमरा बी, विकास खण्ड कुरुद जिला धमतरी छग श्री तेजश कुमार साहू का मिडिल स्कूल में प्रमोशन होने के कारण शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सुपेला द्वारा सम्मान समारोह एवं शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार साहू श्री ओंकार देवांगन ग्राम पंचायत सुपेला के सरपंच श्रीमती लिलेश्वरी चेतन देवांगन संकुल प्राचार्य साहू जी, संकुल समन्वयक पीके ध्रुव , कृष्ण दयाल साहू दयालु राम साहू सोहनलाल साहू हेमराज देवांगन श्रीमती मालती साहू लता साहू लक्ष्मी ध्रुव दुकेश्वरी साहू सोनसय यादव उप सरपंच सुदामा साहू, समस्त पंचायत प्रतिनिधि, समस्त पलक गण समस्त रसोईया बहनें, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक विश्वेश्वर सिन्हा जी, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती त्रिवेणी साहू, शिक्षक टीकम चंद साहू अनिल कुमार देवांगन नर्सिंग राम साहू श्रीमती सिंपी साहू श्रीमती ठाकुर मैडम, की उपस्थिति में साहू जी को सम्मानित किया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया इस आयोजन में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हृदय राम सिन्हा के द्वारा किया गया।
अतिथियों के द्वारा उद्बोधन पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री हृदय राम सिन्हा द्वारा दिया गया।