सीकासेर बांध से छोड़ा गया पानी

गरियाबंद। सिकासार जलाशय से आज सुबह से एहतियातन पानी छोड़ा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पावर प्लांट से 1250 क्यूसेक एवं स्पिल वे से 5014 क्यूसेक, कुल 6264 cusecs पानी छोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पैरी नदी एवं महानदी के निचले भाग में आंशिक जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। करीब 10 घंटे बाद जल स्तर में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की जा रही है। संबंधित अधिकारियों को सूचना प्रेषित की गई है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।