साहू समाज ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार, खर्रा में हुआ साहू भवन का भूमिपूजन

साहू समाज को हमेशा मिला हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का योगदान
साहू सामुदायिक भवन खर्रा निर्माण का हुआ भूमिपूजन,
साहू समाज ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार

टिकेंद्र वर्मा रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खर्रा में साहू सामुदायिक भवन(19.42लाख), खर्रा मे सीसी रोड निर्माण(5.20लाख),धान खरीदी केंद्र मे आहाता निर्माण (लागत 19.39) व सीसी रोड निर्माण बरबसपुर मे (5.20लाख) का भूमिपूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि कमलेश नेताम, सरपंच सुखित ठाकुर,जनपद सदस्य रमन टिकरिहा, जनपद सदस्य दिनेश साहू,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ने मां कर्मा की पूजा अर्चना कर किया।
साहू समाज ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार।
तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू ने कँहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का योगदान हमारे समाज को लगातार मिल रहा हैं,पहले विधायक थे उस समय भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का योगदान हमारे समाज को मिला हैं और आज भी लगातार समाज को योगदान मिल रहा हैं।साथ ही सामाजिक भवन निर्माण तहसील,परिक्षेत्र और स्थानीय स्तर स्वीकृति के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कँहा कि आज सभी वर्गों एवं समाज के हितों के विकास में भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।हमारी सरकार की सभी योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति को संबल बना रही है।इस अवसर पर स्थानीय साहू समाज अध्यक्ष संतराम साहू, नीलकंठ साहू, शिवकुमार साहू, रेखराम साहू, बीरेंद्र साहू, चतुर साहू, योगेश्वर साहू, सोहन जोशी,गोपी वर्मा, टेकराम साहू, अंकुश तिवारी,भजन साहू सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।