ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
रायपुर देवांगन समाज की बैठक विगत दिनों आयोजित की गई जिसमे भाई रवि देवांगन ‘तरेंगा राज’ युवा संरक्षक को जिला रायपुर देवांगन समाज के तरफ से उत्कृष्ट कार्य में सहयोग प्रदान करने व समाज के लिए अपने बेहत्तर योगदान देने पर देवांगन समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तरेंगा राज का सम्मान बड़ाने के लिए भाई रवि देवांगन जी को समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए माता परमेश्वरी जी की कृपा सदा उन पर बनी रहे ऐसी दुआए भी दी।
