संकुल समन्वयक आंगनवाड़ी सुपर वाईजर का आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया

पाटन/जनपद पंचायत सभागार में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाटन ,विकास, खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी,परियोजना अधिकारी ब्लाक स्रोत, समन्वयक एवम सभी संकुल समन्वयक आंगनवाड़ी सुपर वाईजर का आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में 21 /12/22 एवम 22/12/22 दो दिन 0 से 18 एवम 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग जनो का सर्वे सभी शाला के शिक्षकों एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर करना है एवम सूची बनाकर विकास खंड कार्यालय में जमा करना है।

सभी शाला प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक सभी छात्रों एवम शिक्षक के उपस्थिति की जानकारी goole शीट में जानकारी प्रतिदिन देवे।जाति प्रमाण पत्र के संबंध में कहा कि जिनका दस्तावेज है वह तत्काल आकर जाती प्रमाण पत्र बनवा ले और 0 से 5 वर्ष से जाति बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया ।ग्राम सभा मे जाती प्रमाण पत्र किस प्रक्रिया से प्रस्ताव बनाया जाता है की जानकारी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने कहा कि मध्यान्ह भोजन में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बाड़ी से सब्जियों को खरीदने का प्रस्ताव देने कहा।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पी एम श्री में शाला का पंजीयन, सुग्घर पढ़ वैया ,दिव्यांग सर्वे,छात्रवृत्ति ,मध्यान्ह भोजन, गूगल शीट में उपस्थिति, लंबी अनु उपस्थिति, प्रशासन तुंहर द्वार,छात्र दुर्घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी विभिन्न बिन्दुयो पर विस्तार से चर्चा किया गया।इस बैठक मेंपाटन ब्लॉक के समस्त 57 संकुल समन्वयक समस्त आंगनवाड़ी सुपर वाइजर पाटन उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।