चरोदा: संकुल केंद्र चरोदा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2023-24 के अंतर्गत संकुल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र चरोदा में किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेज़ी माध्यम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय चरोदा की 2-2 टीमों ने भाग लिया।
प्रथम स्थान हासिल किया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेज़ी माध्यम की टीम(साक्षी साहू, हंसिका साहू, सौम्य साहू, हुशाल देवांगन) ने, द्वितीय स्थान पर रही स्वामी आत्मानंद विद्यालय चरोदा की टीम (मोहम्मद जीशान, तन्मय कुमार सोनी, सूरज प्रकाश, नितिन देवांगन) ने। दोनो ही टीमों का मनोबल बढ़ाते हुए संकुल समन्वयक श्रीमती रेणु मोहन्ती द्वारा बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर माध्यमिक शाला चरोदा एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।