श्री हटकेश्वर नाथ जी प्रकटोउत्सव 5 अप्रैल को महादेव घाट रायपुरा, रायपुर में।
रायपुर: श्री हटकेश्वर नाथ मंदिर में श्री हटकेश्वर नाथ जी की प्रकटोउत्सव के पावन दिवस पर रुद्राभिषेक सिंगार व प्रसादी भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जहां समस्त भक्त गण इस दिवस में पहुंचकर हटकेश्वर नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
आपको बता दें 5 अप्रैल को होने वाले इस प्रकटोउत्सव में रुद्राभिषेक व सिंगार दोपहर 12:00 बजे से युवा नेता धर्मेंद्र साहू अम्लेश्वर के द्वारा किया जाएगा प्रसादी भंडारा का आयोजन शाम 4:00 बजे से महंत श्री सुरेश गिरी जी श्री हटकेश्वर नाथ मंदिर के द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री हटकेश्वर नाथ मंदिर महादेव घाट रायपुरा रायपुर के तत्वधान में किया जा रहा है।