शिक्षक दिवस के दिन सहायक शिक्षक जिला में करेंगें धरना प्रदर्शन

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-31 अगस्त बुधवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें गरियाबंद जिले अंतर्गत जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं समस्त विकासखंडो के विकास खण्ड अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य विषय सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रांतीय निर्देशानुसार 5 सितम्बर 2022 को जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम सम्मानीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाना है,के सम्बंध में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विचार आमंत्रित किया गया। सभी से आमंत्रित विचार एवं चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि 5 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन जिला गरियाबंद के रावणभाटा धरना स्थल से किया जाएगा। ज्ञात हो कि विगत वर्ष वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर 5 सितम्बर 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,विधानसभा घेराव प्रदेश स्तर पर किया जाना था। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से पूर्व संध्या में छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश स्तरीय डेलिगेशन टीम से वार्ता हुई एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित किया गया। 16 सितम्बर 2021 को आदेश भी जारी हो गया एवं 90 दिवस के भीतर रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु आज पर्यंत वह रिपोर्ट नही सौंपी गई है। इसी के विरोध में 5 सितम्बर 2022 को धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए यह निर्णय लिया गया कि समस्त 5 विकासखण्डों में बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में सहायक शिक्षकों को जिला गरियाबंद में उपस्थित कराने हेतु जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने अपील किया है,आंदोलन हेतु जिलाध्यक्ष कश्यप के नेतृत्व में जिला के कलेक्टर सहित सभी विभागों में ज्ञापन दिया गया है आंदोलन को लेकर विकास खण्ड के सभी अध्यक्षों ने अपने अपने विकास खण्ड में बैठक आहूत कर तैयारी कर रहे है।लम्बे समय बाद फिर से सहायक शिक्षक अपने बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर फिर से जिले में लामबंद होंगे जहां शिक्षको की सम्मान के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है,प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक अपने एक सूत्रीय वेतनविसंगति दूर कराने को लेकर मुख्यमंत्री जी को स्मरण दिला रहे होंगे।बैठक एवं ज्ञापन में विशेष रूप से प्रान्तीय सदस्य यागवेन्द्र गजेंद्र,संयोजक अवनीश पात्र,अध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप,कोषाध्यक्ष गणेश दुर्गा,उपाध्यक्ष दीनबंधु वैष्णव,प्रवक्ता लोकेश्वर सोनवानी,फणेश्वर कंवर,धनन्जय वर्मा,बीरेन्द्र कुमार ध्रुव,कृपाल सिंह दीवान,त्रिलोक सेन,पूनम चंद्राकर, सुनील राजपूत,अखिलेश कुमार महार, चंद्रकिशोर बघेल,फनेन्द्र साहू उपस्थित रहे।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।