शासकीय प्राथमिक शाला कौही में 5.50लाख के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया
रानीतराई : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा अवसर उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में विद्यालयों में जर्जर कमरों के जीर्णोद्धार के क्रम में आज 31मार्च को शासकीय प्राथमिक शाला कौही में 5.50लाख की लागत से दो कमरों के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कौही के सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू , गौठान समिति अध्यक्ष हेमु सोनकर, एसएमसी सदस्य ओजेश शर्मा सहित विद्यालय के प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षिका श्रीमती भानमती कुर्रे, शिक्षा मित्र टेमन निषाद उपस्थित रहे।