गरियाबंद। नगर में रामनवमी एवं रमजान को लेकर सोमवार आहूत की गई शांति / सुरक्षा समिति की बैठक स्थगित कर दी गई। उक्त दोनों धार्मिक पर्वों पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा सर्व सामाजिक संगठनों की बैठक सर्किट हाउस में बुलाई गई थी, किन्तु रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर कोई एक दिन तय ना हो पाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई।
बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर , एडीएम अविनाश भोई ,एसडीएम भूपेंद्र साहू , तहसीलदार चांदनी कंवर ,टीआई राकेश मिश्रा,आरआई उमेश राय , नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पार्षद विमला साहू नीतू देवदास ज्योति साहनी के अलावा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण भी उपस्थित थे।
शोभायात्रा के लिये विचार विमर्श कर कोई एक दिन निश्चित कर पुनः बैठक बुलाये जाने की बात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कही गई है।