वृंदादेवी धाम आगेसरा में बनेगा रेस्ट हाऊस, मुख्यमंत्री ने 77.23 लाख की दी स्वीकृति

वृंदादेवी धाम आगेसरा में बनेगा रेस्ट हाऊस

सीएम भूपेश बघेल ने 77.23 लाख की दी स्वीकृति।

 

जामगांव आर।दक्षिण पाटन के ग्राम आगेसरा में माता वृंदा देवी धाम को विकसित करने में सीएम भूपेश बघेल जी की अमूल्य योगदान हमेशा रहा है। इसी कड़ी में रेस्ट हाऊस निर्माण कार्य का भूमिपूजन सीएम के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी,अमित अग्रवाल संयुक्त सचिव, डा डागेश्वर साहू संयुक्त सचिव ने माता वृंदा देवी की पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।

ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सीएम साहब का आभार व्यक्त करते हुए वृंदा देवी धाम सहित क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।
रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़िया होने का एहसास विगत साढ़े तीन वर्षों से होने लगा है।माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी संस्कृति और परंपरा,खेल को जीवंत रखने का कार्य निरंतर किए है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आगेसरा ग्राम में अभी तक कई करोड़ों का विकास कार्य हो चुका है,मुख्यमंत्री सुगम सड़क,पानी टंकी निर्माण, सीसी रोड,साहू भवन में सेड निर्माण, खारुन नदी में पुल निर्माण,चौड़ीकरण सड़क,चेक डेम सहित ग्राम पंचायत स्तर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवम् ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।

मंच संचालन जसवंत साहू एवं आभार सरपंच संपत साहू ने किया।
इस अवसर पर उपसरपंच संतराम साहू,कमलेश्वर साहू,कन्हैया साहू,रेवा साहू,खिलेश्वर साहू,गोपी साहू पूर्व सरपंच,लोक निर्माण इंजीनियर सुनील ढीढी, संतु पटेल, कमल नारायण पटेल, चुनगु साहू, नंदिनी साहू,गोदावरी सोनी,कुंती निषाद, मंटोरा यादव,रेवती निषाद,सुशीला पटेल,अशोक सोनी,विश्राम साहू,तिलोचन, सांवत ठाकुर,ओमप्रकाश साहू,योगेश यादव, तुका निषाद,भोजेश्वर,भूपेश,चंद्रहास साहू सहित पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।