विधायक अमितेश शुक्ल की अनुशंसा पर 2 करोड़ 64 लाख 91 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की अनुशंसा पर 42 कार्यों के लिये 2 करोड़ 64 लाख 91हजार रुपयों की स्वीकृति कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा दी गई है।

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद । राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल की अनुशंसा पर कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा फिंगेश्वर एवं गरियाबंद विकासखण्ड में 42 कार्यो के लिए 2 करोड़ 64 लाख 91 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कौंदकेरा के श्याम चौक में क्रांकटीकरण कार्य हेतु 6 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 17 कौंदकेरा के सेनपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख रूपये, गांधी चौक कौंदकेरा में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोपरा के शिव चौक में रंगमंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपये, सहाड़ा चौक कोपरा में टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चैतरा के ग्राम रवेली में सर्व समाज समरसता सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, फिंगेश्वर के वार्ड नं. 10 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 8 लाख रूपये, वार्ड नं. 13 गरीबनाथ तालाब फिंगेश्वर में टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रूपये की स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड नं.1 उपजेल के पास टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये, छुरा विकासखण्ड के ग्राम सोरिदखुर्द में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सरकड़ा में सर्व समाज सामुदायिक समरसता भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुरूद में लीलाराम घर से ठाकुर दिया तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 6 लाख रूपये, नगर पंचायत राजिम के वार्ड नं. 11 प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बेलटुकरी में मंगल बाजार चौक शीतला मंदिर के पास टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, नगर पंचायत राजिम में गौशाला के पास टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, वार्ड नं. 15 नवाडीह राजिम में टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, राजिम के गुरु घासीदास वार्ड नं. 13 में टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, राजिम के पेंशनर समाज के पास टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, वार्ड नं.13 साहू छात्रावास पारा में श्याम सभा टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत जेंजरा के ग्राम मुड़तराई में आदिवासी ध्रुव गोड़ पारा के पास टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत अरण्ड में सामुदायिक समरसता भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिजली में चैतरा मेड के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चौबेबांधा में समरसता सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत टेका में शीतला मंदिर के पास टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सहसपुर के वार्ड नं. 07 आमापारा में सामुदयिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बोरिद के सतनामी पारा के पास टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत परतेवा के वार्ड नं.13 सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बेलर में सी.सी.रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत किरवई के पुजेरिन दाई पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत छुईहा के वार्ड नं. 5 में टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लफंदी में अघडनाथ के पास टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम चैतरा में टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सेंदर के विद्या मंदिर के पास टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत देवरी में क्रांकटीकरण एवं नाली निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोमा में समरसता सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धमनी के बरपाली पारा में टीन शेड निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बासीन के पैरीनदी/महानदी बिहान समूह के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

सामुदायिक भवन सेन समाज के पास दर्रापारा केशोडार में आहाता निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये, नगर पालिका गरियाबंद के वार्ड नं.01 में स्टेडियम के पास लिपिक सदन में शौचालय निर्माण हेतु 1लाख रूपये, छुरा के ग्राम खड़मा में शासकीय हाईस्कूल में वाटर कुलर हेतु 41 हजार रूपये, ग्राम पंचायत खरखरा के ग्राम पंडरीपानीडीह में तहसील कार्यालय के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये तथा ग्राम रानीपरतेवा में तिरंग क्लस्टर समूह के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबधित जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया गया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।