विधान सभा आम निर्वाचन 2023 आज चार और अब तक 12 अभ्यर्थियों ने क्रय किया नाम निर्देशन पत्र

विधान सभा आम निर्वाचन 2023
आज चार और अब तक 12 अभ्यर्थियों ने क्रय किया नाम निर्देशन पत्र

कोरिया 27 अक्टूबर 2023। विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के तहत नाम निर्देशन पत्र क्रय करने के पांचवे दिन आज ग्राम टेंगनी निवासी मेजर प्रसाद यादव, ग्राम धरमपुरा, तहसील सीतापुर जिला सरगुजा निवासी श्री फ्रांसिस एक्का, केनापारा, बैकुण्ठपुर निवासी श्री लवकेश कुमार राजवाड़े तथा लोहारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर निवासी श्री बृजमोहन साहू ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। इसके पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्राम छिंदीयां निवासी श्रीमती अंजू जायसवाल, ग्राम सरईगहना निवासी श्री सुनील कुमार राजवाड़े, गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी से ग्राम तिलवनडांड निवासी श्री संजय सिंह कमरो और ग्राम पाराडोल निवासी श्री दुर्गेश कुमार साहू, श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। इस तरह अब तक बारह नाम निर्देशन पत्र क्रय किया जा चुका है, वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री भईया लाल राजवाड़े और आम आदमी पार्टी से डॉ. आकाश जायसवाल ने ही नामांकन पत्र जमा की है। बता दें कोरिया जिले में द्वतीय चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे।
दोपहर 3 बजे तक होगा नामांकन पत्र जमा
बैकुण्ठपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सोमवार 30 अक्टूबर तक (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक दो पर जमा होगा। रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अंकिता सोम को अधिसूचित किया गया है।
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।
नाम वापसी 2 नवम्बर
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में जमा होगा।
मतदान 17 नवम्बर
कोरिया जिले में मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।