विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के प्रथम प्रशिक्षण में कर्मचारियों में दिखा उत्साह*

*➡️ दो दिवसीय प्रशिक्षण में 22 26 में से 2191 रहे उपस्थित 35 कर्मचारी रहे अनुपस्थित*

*➡️ द्वितीय चरण का प्रशिक्षण  30, 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को विकासखंड मुख्यालय में दिया जावेगा*

*राजनंदगांव l* विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत राजनांदगांव जिले के माननीय कलेक्टर डोमन सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मतदान दल गठन अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मतदान दल गठन कर जिले के चारों  विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 16/10/2023 एवं 17/10/2023 को विकासखण्ड मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.शाला सर्वेश्वरदास राजनांदगांव, स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.शाला डोंगरगढ़, स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.शाला डोंगरगांव, स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.शाला छुरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया गया l जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रं. 01, संगवारी बूथ, युवा बूथ तथा पी.डब्लू.डी.बूथ के लिए गठित मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। दो दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में कुल 2226 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें से कुल 2191 मतदान कर्मी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में  उत्साह व संतोष व्यक्त किया गया तथा कर्मचारियों में जोश व जुनून देखा गया। मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण  30, 31 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को आयोजित किया जावेगा।

राजनंदगांव से दीपक साहू

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।