किसानों के सेवा में सैदव हाजिर रहूंगा – ललित चंद्राकार।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, हो चुका आगाज रण का,युग बदलने की तैयारी,जीत उसी की होगी जिसका संघर्ष जारी।
कोलिहापुरी, पीसेगांव, चंदखुरी कुथरेल अंडा सहित अनेक गांवों मे मिला आपार जन समर्थन।
दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने कहा कि ‘हो चुका आगाज रण का. युग बदलने की तैयारी जीत उसी की होगी, जिसका संघर्ष जारी’ इस नारे की ललकार से अपने विधान सभा क्षेत्र के गाँव-गांव, मे घर-घर जाकर सतत जनसंपर्क लोगों से कर रहे हैं। गांवों के मतदाताओं से मिल रहे समर्थन व आर्शीवाद से अभिभूत होकरभाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति मैं प्रतिबद्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि मतदाताकों का समर्थन भाजपा ही की पूंजी है, जनता अब मन बना चुके है की इस चुनाव में काग्रेस को हराना है मै उनके विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा । भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर ने गत रात्रि ग्राम निकुम, खाड़ा क्षेत्र का दौरा किया जहा लोग देर रात्रि तक उनके साथ रहे व कमल फूल में बटन दबाने का संकल्प लेकर उन्हें विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया।
श्री चन्द्राकर ने क्षेत्र में जन संपर्क की शुरुआत ग्राम कोलियापुरी से किया। सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता के साथ उन्होंने गांव में घर घर जाकर जनता से आशिर्वाद लिया । उन्होंने गाँव के किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर कहा कि किसान का बेटा हूँ, उनके बीच रहता हूँ दर्द समझता हूँ। उन्हें एक बार सेवा का अवसर प्रदान करेंगे तो सदैव सेवा कार्य के प्रति प्रतिबद्ध रहूँगा।
कोलिहापुरी, पिसेगांव, चंदखुरी, कुथरेल, अंडा में जन संपर्क यात्रा के दौरान उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत पूकेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल ठाकुर, अजीत चंद्राकर माधव देशमुख, पंच राम साहू, सतीश चंद्राकर लक्ष्मी नारायण साहू चंदू देवांगन, राजू साहू दिलेश साहू, करण सेन प्रवीण यादु लोकेश देवांगन रूपेश पारख धनेश्वर यादव माधव देशमुख ऋतुराज पिपरिया, अमित चंद्राकर, अजय चौहान मनोज चंद्राकर महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल ठाकुर विमल कामड़े रंजना चंद्राकर लता साहू प्रमिला पटेल परमिला पटेल, रेखा वर्मा, ज्ञानेश्वरी आदिल, जागेश्वर दुबे राम निषाद गोपी राम साहू तेजराम देशमुख राकेश दुबे डॉक्टर मुकेश साहू, यादराम साहू भुवनेश्वर निषाद नरेंद्र साहू मुनेश्वरी देशमुख पूर्णिमा देशमुख नोहर साहू किशन यादव तीरथ देशमुख टीकम चंद्राकर लखन पाठक मिलन साहू संवात रावत शकुंतला, दीनदयाल साहू डॉक्टर पी चंद्राकर खूब लाल चंद्राकार बघेल साहब यशवंत बंजारे दीपक चंद्राकर तिलक चंद्राकर हेमेंद्र चंद्राकर राजेंद्र चंद्राकर रुक्मणी ठाकुर कमलेश्वरी चंद्राकर सीता सिंह लोकेश देवांगन लोकेश देवांगन अवध चौहान साहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।