लंबित प्रकरणों की विभागवार की गई समीक्षा, अपर कलेक्टर ने त्वरित गति से निराकरण करने दिए निर्देश साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

लंबित प्रकरणों की विभागवार की गई समीक्षा, अपर कलेक्टर ने त्वरित गति से निराकरण करने दिए निर्देश
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

एमसीबी 06 सितम्बर 2023/अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं एवं निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ज़िला स्तर पर स्वीकृत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों में समयसीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए समयसीमा पर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देष सभी विभागीय अधिकारियों को दिए।

जनदर्शन में मिले 30 आवेदन-
समय सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित जनदर्शन में 30 लोगों ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने ने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।