रेणुका सिंह के साथ हो रहा है भितरघात?.. प्रचार से आखिर क्यों गायब है भाजपा की यह बड़ी नेत्री?..
कोरिया भाजपा ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद से ही वह पिछले एक हफ्ते से लगातार विधानसभा क्षेत्र के सोनहत भरतपुर और मनेन्द्रगढ़ ब्लाक में प्रचार प्रचार में जुटी हुई है। लेकिन उनके प्रचार में कही भी इलाके की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले जी की भाजपा शासनकाल में संसदीय सचिव भी रह चुकी है वो कही नजर नही आ रही है जिसकी चर्चा भी हो रही है।
रेणुका सिंह की टिकट तय होने के पहले जब रेणुका सिंह का नाम इस क्षेत्र के लिए चल रहा था तब खुद चंपा देवी पावले ने कहा था कि कार्यकर्ताओ की भावना के अनुरूप टिकट क्षेत्र के लोगो को देना चाहिए। अब जब पार्टी ने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को यहां से मौक़ा दिया है तो वह अभी तक कही भी प्रचार में उनके साथ कही नजर नही आई है। इसे लेकर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले का पहली बार बयान सामने आया हैहै
रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर कहा कि जनता की मांग थी कि प्रत्याशी स्थानीय हो हालाँकि पार्टी का निर्णय सर्वमान्य है। उनका कहना है कि रेणुका को योग्य उम्मीदवार माना गया होगा या फिर क्षेत्र से किसी योग्य दावेदार का नाम सर्वे में नहीं पहुँच पाया होगा। अपनी भूमिका को लेकर चंपा देवी ने कहा कि वह अब फ्री महसूस कर रही है और परिवार को समय दे रही है
उन्होंने आगे संगठन जहां आदेश देगी वहां प्रचार करेंगी। मुझे दायित्व कहाँ और कब मिलेगा नहीं मालूम। अभी तक रेणुका सिंह से ना मुलाकात हुई है ना कोई बात हुई है। सोनहट में प्रचार के दौरान रेणुका सिंह ने यह जरूर कहा था कि आने वाले समय मे चंपा देवी पावले उनके साथ प्रचार करेंगी।