” रेडी टू वोट ,विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

गरियाबंद। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखंड गरियाबंद के ग्राम नागाबुड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक अस्त्र तीर कमान, धनुष के साथ भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। साथ ही समाज के सभी सदस्यों को निर्वाचन में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान कमार जनजाति के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने ‘ रेडी टू वोट’ लिखे शब्दों का मानव श्रृंखला निर्माण किया। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव भी शामिल हुये। कलेक्टर छिकारा ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों और ग्रामीणों को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। लोगों ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। मतदाता जागरूकता रैली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागाबुड़ा के स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे ‘नागरिकों की है पहचान, सबसे पहले मत का दान’, सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है, ‘आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ’ लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।


"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।