राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में लगी रोक, फिर से संसद में दहाड़ेंगे, राहुल गांधी

श्री राहुल गांधी जी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में लगी रोक. फिर से संसद में दहाड़ेंगे, राहुल गांधी, यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है- अध्यक्ष राजेश ठाकुर।

पाटन-जामगांव आर- सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को बदलते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है इसी खुशी में कांग्रेस देश भर में दिवाली मना रही है राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर पाटन विधानसभा के जामगांव आर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, एवं आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ठाकुर ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गुजरात हाई कोर्ट की फैसले को पलते हुए राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाना प्रजातंत्र की जीत है एव भाजपा की हार है, श्री राहुल गांधी जी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा दिया है फिर से *संसद में राहुल गांधी जी दहाड़ेंगे* व राहुल गांधी जी यह जीत यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत, व सत्य अहिंसा की जीत है।

अध्यक्ष श्री ठाकुर ने आगे कहा कि- हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी देश के सच्चा एवं ईमानदार नेता है, जो सत्य एवं अहिंसा की राह में विश्वास रखते हैं उन्होंने कहा राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा एवं नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किए भ्रष्टाचार को उजागर करना भाजपा को नागवार गुजरा जिससे षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कराने की साजिश रचते हुए सजा के लिए कूटनीति की रचना रची पर सत्य कुछ देर के लिए छुप सकता है मर नहीं सकता और हमे देश की न्याय पालिका पर भरोसा ही नहीं यकीन था की राहुल गांधी जो को न्याय मिलेगा और हुआ भी वही, राहुल गांधी जी देश के जननायक है 2019 की लोकसभा चुनाव में 7 लाख 6 हजार 3 सौ 63 लोगो ने चुनकर लोकसभा भेजा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर शाही करते हुए प्रमुख विपक्षी दल की आवाज दबा रहा है उनके इस कृत से प्रजातंत्र कलंकित हो रही निश्चित तौर 2024 की लोसभा चुनाव में देश की जनता नरेंद मोदी को सबक सिखाएगी, व राहुल गांधी जी के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

सत्यमेव जयते।
आखिरकार सत्य की जीत हुई।
मानहानि केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सजा पर लगी रोक। पूरे देश में खुशी का माहौल है।
नफरत के बाजार में मोहब्बत की जीत ।
राहुल गांधी जिंदाबाद। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।