कोपेडीह में राष्ट्रीय पोषण माह बच्चों के विकास के लिए जरूरी है उचित पोषण
पाटन। जामगांव एम परियोजना में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपेडीह के सरपंच श्री अंबेडकर प्रसाद जोशी द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर वितरण किया गया, कुल 8 बच्चे लाभान्वित हुए सरपंच द्वारा कुपोषित बच्चों के पालकों के साथ पोषण आहार से संबंधित चर्चा की गई सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती स्वीटी सोनवानी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विमला बाई, श्रीमती छत्रकला सारंग द्वारा कुपोषण को दूर करने एवं रेडी टू ईट से बने व्यंजन बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कार्यक्रम में पंच सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।