रानीतराई : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति के तत्वधान में किसान सेवा सप्ताह आयोजन किया जहां कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का गमछा पहना के सम्मान किया गया कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत ,रमन टिकरिहा अध्यक्ष, मुकेश ठाकुर अध्यक्ष, अश्वनी वर्मा अध्यक्ष, दुष्यंत वर्मा अध्यक्ष, निर्मल जैन सरपंच रानीतराई रहे।
श्री साहू ने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के शासन में किसान समृद्धि और मजबूत स्थिति में खड़ी है सरकार की योजना का सरकार के योजना का लाभ किसानों को मजबूत करने का काम किया है।
इस अवसर पर मन्नू टिकरिहा, भीखम वर्मा,मंजू वर्मा,उपाकुमार साहू, सुभाष वर्मा,युवराज कौशिक, बिरेंद्र ठाकुर,जितेंद्र साहू, बिरेंद्र साहू, सत्यनारायण टिकरिहा, धनजय वर्मा, थानू देवांगन,महेंद्र,राहुल,सालिक वर्मा, दाऊ एवं समस्त किसान एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।