रानीतराई :- स्वर्गीय दाऊ राम चंद साहू शासकीय महाविद्यालय एक शासकीय शाला में संचालित हो रहा था भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए माननीय श्री भूपेश बघेल ने 24 घंटे में 25 लाख की प्रथम किस्त प्रस्तावित अल्प समय में स्वीकृत कर कार्य आरंभ करने के निर्देश देने के पश्चात आज भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया उक्त बातें बताते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू ने कहा कि युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण पर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत पाटन की सभापति श्री रमन टिकरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के विकास एवं शिक्षा की प्रगति हेतु संवेदनशीलता का परिचय दिया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि छात्रों की सुविधा हेतु शासन तत्पर होकर इस अवसर पर श्री भविष्य जैन एवं श्री चंदन गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं सरपंच श्री निर्मल जैन ने कहां की भवन की जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख तत्काल स्वीकृत प्रदान कर हृदय शीलता का परिचय दिया कार्यक्रम में श्री मोहन जोशी, श्री ललित ठाकुर ,श्री प्रशांत तिवारी ,श्री जितेंद्र धुरंधर ,श्री नवीन जी ,श्री शशि प्रभा टिकरिया ,श्रीमती राधिका पारधी, श्रीमती ममता पारधी ,श्री संजू श्रीवास ,कु.रेशमी महिश्वर, कु. भारती गायकवाड, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमती आराधना देवांगन, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्री नरेश मिश्रा ,श्रीमती महेश्वरी निषाद एवं कुमारी सीमा वर्मा उपस्थित थे ।
Breaking News
रानीतराई कॉलेज में जर्जर भवन नवनिर्माण कार्य हेतु 50 लाख की तत्काल स्वीकृति एवं तत्काल भूमि पूजन एक सार्थक प्रयास – अशोक साहू
Advertisement
ताज़ा खबरे