रानीतराई कॉलेज: “मतदाता जागरूकता पखवाड़ा” स्वीप के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम संपन्न।

रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में “स्वीप कार्यक्रम ” में “मतदाता जागरूकता पखवाड़ा”के अंतर्गत प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रमों को आयोजित कर मतदाताओं मे जागरूकता का वातावरण निर्मित किया गया।.                                                               “मतदाता जागरूकता पखवाड़ा” के अंतर्गत प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं को अधिक मतदान करने हेतु ग्रामीण मतदाताओं,युवाओं तथा महिलाओं को प्रेरित करने के लिये “शपथ “दिलाई गई तत्पश्चात “युवा संकल्प रैली” निकाली गई जिसमें छात्र- छात्राएं,महिलाएं एवं ग्रामीण जन शामिल हुए!इस कड़ी में “मानव श्रृंखला-VOTE-100% “कार्यक्रम का आयोजन किया गया!नोडल अधिकारी श्रीमती अराधना देवागंन ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है।                                                                     “मतदाता जागरूकता पखवाड़ा” के अंतर्गत “कलश यात्रा” निकाली गई!कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने बताया कि “कलश यात्रा” में छात्राएं एवं बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाओं ने हाथ में पोस्टर एवं सिर पर कलश व निर्वाचन संबंधी नारे लगाते नगर का भ्रमण किया जिससे ग्रामीण जन प्रभावित एवं प्रेरित हुये!इस अवसर पर श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु. रेणुका वर्मा तथा श्री टिकेश्वर पाटिल के निर्देशन में निर्वाचन पर केंद्रित “प्रश्नोत्तरी(Quize Comptition) प्रतियोगिता संपन्न हुई!सहायक प्राध्यापक श्री चंदन गोस्वामी के निर्देशन में “नुक्कड़ नाटक ” का मंचन किया गया जिसका उद्देश्य निष्पक्ष-निर्भीक मतदान के लिये ग्रामीणों को प्रेरित करना ताकि शत प्रतिशत मतदान कर सकें।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम प्रभारी कु.रेश्मी महिश्वर द्वारा “चुनावी पाठशाला “का मंचन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से ग्रामीण मतदाताओं को परिचित कराना था।
“मतदाता जागरूकता पखवाड़ा” के अंतर्गत छात्राओं द्वारा “सुआ नृत्य एवं राउत नृत्य ” प्रस्तुत किया गया!कार्यक्रम प्रभारी कु. भारती गायकवाड़ ने बताया कि दोनों नृत्यों के माध्यम से मतदान पर केंद्रित मंचन प्रस्तुत किया गया!”राउत नृत्य ” का निर्देशन कु. रेश्मी महिश्वर ने किया!उन्होने बताया कि कि राउत नृत्य में निर्वाचन केंद्रित दोहों के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति की गई जिसे ग्रामीणों ने सराहा।
“स्वीप” के अंतर्गत आयोजित “मतदाता जागरूकता पखवाड़ा” में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री चंदन गोस्वामी,नोडल अधिकारी। श्रीमती अराधना देवागंन, कु. रेश्मी महिश्वर, श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु. रेणुका वर्मा, अतिथि व्याख्याताओं में श्री टिकेश्वर पाटिल, कु. माधुरी बंछोर, कु. शिखा मढ़रिया,श्री दानेश्वर प्रसाद धीवर तथा कर्मचारियों मे श्री नरेश मेश्राम, श्रीमती माहेश्वरी निषाद तथा कु. सीमा वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।