रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय जो परमानंद परिसर प्राथमिक शाला में संचालित है वहाँ भवन के मरम्मत होने के कारण अस्थाई रूप से रानीतराई बस स्टैंड , जय स्तंभ के सामने बुनियादी प्राथमिक शाला ( बेसिक स्कूल ) में स्थानांतरित हो गया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा है की महाविद्यालय के कार्य हेतु नये परिसर में संपर्क करें।