रानीतराई कॉलेज:”मतदाता जागरूकता”मानव श्रृंखला रैली के साथ पखवाड़ा का समापन

रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत मानव श्रृंखला रैली का आयोजन कर प्रतीक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने “शत प्रतिशत मतदान (VOTE 100℅)” का संदेश दिया, स्वीप कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता सप्ताह में सक्रिय रूप से सभी विधाओं में भाग लेकर मतदाताओं को सर्वाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
मतदाता जागरूकता की समन्वयक श्री चंदन गोस्वामी ने कहा कि देश में सर्वाधिक युवा मतदाता छत्तीसगढ़ में है। इसे ध्यान में रखकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के जागरूक करने के लिए पखवाड़ा में 15 दिन नियमित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम की अधिकारी श्रीमती आराधना देवांगन ने बताया कि पखवाड़ा सप्ताह का प्रारंभ छात्र-छात्राओं को *”मतदान में भाग लेनी हेतु शपथ”* दिलाया गया। छात्राओं के लिए *”मेहंदी प्रतियोगिता”* का आयोजन किया गया जिसमें कु. मुस्कान ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान कुमारी भावना यादव ने प्राप्त किया। *”पोस्टर प्रतियोगिता”* आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान को डाली साहू तथा द्वितीय स्थान कुमारी हीना साहू ने प्राप्त किया। *”नारा लेखन प्रतियोगिता”* में खिलेश कुमार प्रथम स्थान तथा कुमारी चंद्रकला वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। *”चित्रकला प्रतियोगिता”* आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान कु. हिना साहू तथा द्वितीय स्थान कु. मनीषा ने प्राप्त किया। *”रंगोली प्रतियोगिता”* संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान कुमारी मनीषा तथा द्वितीय स्थान कुमारी गोपिका ने प्राप्त किया। *”भाषण प्रतियोगिता*” में प्रथम स्थान उमाशंकर तथा द्वितीय स्थान कुमारी एकता सिरमौर ने प्राप्त किया। *”वाद विवाद प्रतियोगिता”* संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान कुमारी पेमिन देवांगन तथा द्वितीय स्थान गंगाधर ने प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि मतदान पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त – *मतदाता जागरूकता रैली* *”जागरूकता नुक्कड़ नाटक*” मतदान की महत्व पर संगोष्ठी निर्वाचन एवं मतदान प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से छात्र-छात्राओं के बीच ई.वी.एम. मशीन का प्रदर्शन मुख्य प्रशिक्षक श्री जैनेंद्र गंजीर तथा सहायक प्रशिक्षक श्री नितेश वर्मा ने ई. वी. एम. मशीन का संचालन कर भ्रांतियां को दूर कर प्रशिक्षित किया।
मतदाता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम में समस्त कार्यक्रमों में समन्वयक श्री चंदन गोस्वामी, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती आराधना देवांगन, कु. रेश्मी महेश्वर, कु. भारती गायकवाड , श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, कु. रेणुका वर्मा अतिथि व्याख्या में श्री टिकेश्वर पाटिल, कु. माधुरी बंछोर ,श्रीमती ममिता साहू कु. शिखा मढ़रिया तथा कुमारी सीमा वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।