रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में गत दिनों प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस ” के अवसर पर बालिकाओं की महत्ता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में श्री चंदन गोस्वामी ने बालिकाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज समाज में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा के आधार पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है!इस अवसर पर कु. रेश्मी महेश्वर ने बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बालिकाओं ने अपना विकास समानता के आधार पर किया है!कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं एवं शासन की नीतियों पर प्रकाश डाला!कु.रेणुका वर्मा ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर अनेक कार्य किये जा रहे हैं!कार्यक्रम का संचालन कु. भारती गायकवाड़ ने किया इस संगोष्ठी में श्रीमती अराधना देवागंन,श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन,श्री टिकेश्वर पाटिल, कु.माधुरी बंछोर,कु.शिखा मढ़रिया तथा कु. सीमा वर्मा उपस्थित थे ।
