राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन आदर्श ग्राम कौही में

आदर्श ग्राम कौही में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।

रानीतराई /पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम कौही में राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जहां प्रथम पुरस्कार के रुप में 10,001रु  द्वितीय पुरस्कार के रूप 7001रु  तृतीय पुरस्कार ₹4001 एवं चतुर्थ पुरस्कार के रुप में 2501 ₹ रखा गया है आपको बता दें की उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए₹301 प्रवेश शुल्क के रूप में  देना होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ 30 दिसंबर को होगा जहां बतौर मुख्य अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मनोरमा टिकरिहा सरपंच ग्राम पंचायत कौही विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे धनेश्वर देवांगन उपसरपंच, बुद्धदेव साहू, हेमलाल सोनकर ,मूलचंद साहू, द्वारिका प्रसाद यादव सचिव, डॉ संतोष साहू ,कृष्ण कुमार सोनकर, श्री द्वारिका साहू, सुखदेव यादव पंच ,धनंजय देवांगन, धनराज यादव के गरिमामई अतिथि में में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा ।

आपको बता दें उक्त कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर को किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा जहां बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन ,विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे राजेश ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जामगांव आर, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, योगेश्वरी साहू जनपद सदस्य पाटन ,श्रीमती मनोरमा टिकरिहा सरपंच ग्राम पंचायत कौही, श्री कमलेश वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बोरेंदा,धनेश्वर देवांगन, हेमलाल सोनकर ,श्री मन्नू निर्मलकर जी ,बुद्धदेव साहू ,मूलचंद साहू , संतोष साहू ,अमर सिंह सहित ग्राम पंचायत के पंच उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजक जय बजरंग युवा कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी कौही होंगे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।