राजिम विस क्षेत्र से अर्चना खरे ने की कांग्रेस टिकिट की दावेदारी

गरियाबंद। आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों का आगाज़ हो चुका है। राजिम विधानसभा क्षेत्र से जहाँ बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है , वही कांग्रेस पार्टी के सभी आम व खास कार्यकर्ताओं को टिकिट के लिये दावेदारी का समय व मौका दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल सहित लगभग 32 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष प्रस्तुत की है। कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग करने वाले इन दावेदारों में पांच महिलायें भी है। इन महिला दावेदारों में नगर की प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्रीमती अर्चना खरे ने भी टिकिट के लिये अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपना आवेदन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष हाफिज खान को सौंपा है।

विदित हो कि नागपुर विश्वविद्यालय से विधि की उपाधि ग्रहण कर चुकीं तथा संप्रति गरियाबंद जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहीं अधिवक्ता अर्चना खरे ने बताया है, कि वे पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से महिलाओं के सक्षमीकरण और उन्हें उनके बुनियादी अधिकार दिलाने के लिये कार्य कर रही हैं। वर्ष 2019 से जिला कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के रूप में पदस्थ अधि.अर्चना खरे संगठनात्मक संरचना और ढांचागत विकास के साथ-साथ कांग्रेस संगठन की मजबूती की दिशा में कार्य कर रही हैं।


"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।