पाटन: ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में दिखा महुदा का दबदबा रस्साकसी में आए प्रथम जिला स्तर की खेल खेलेंगे अब महुदा के खिलाड़ी।झीट जोन से ग्राम महुदा के खिलाडी रस्सा कस्सी मे महिला टीम 18 से 40 वर्ग महिलाएं जिला स्तर के लिए चयन हुआ ग्राम महुदा से युवा क्लब मितान अध्यक्ष परस राम साहू ,उपाध्यक्ष कमलेश साहू ,सचिव नोहर यादव एवं पुर्व ग्राम प्रमुख रामबिशाल साहू ने शुभकामनाएं दिया। वही जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनोज साहू ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।