पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्रामपंचायत उफरा में खारुन नदी स्थित बबकुटी धाम में मंडाई मिलन समारोह का आयोजन आज 09 नवंबर को किया गया है
जंहा मुख्यातिथि होंगे युवा नेता माननीय चैतन्य बघेल जी, अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री जी के osd माननीय आशीष वर्मा जी, विशेष अतिथि होंगे माननीय मोरध्वज साहू जी जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, माननीया राम बाई सिन्हा जी अध्यक्ष जनपदपंचायत पाटन ,माननीय अंशु रजक जी जनपद सदस्य पाटन ,
माननीय संजय यदु जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,माननीय मुरली दास वैष्णव जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ,माननीय लोकेश्वर साहू जी ग्राम प्रमुख उपस्थित रहेंगे वही रात्रि में राधाकृष्ण नाच पार्टी दर्रे बंजारी का आयोजन होगा
