मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाखों रूपये खर्च कर लगाई गई डिजिटल एक्सरे मशीन पर कम्प्यूटर सेट नहीं होने के कारण लाभ से वंचित हो रहे मरीज

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

मैनपुर-तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आज भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है जहां एक ओर पूरे गरियाबंद जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड के रूप में मैनपुर को जाना जाता है लेकिन आज भी लगभग डेढ़ लाख आबादी के लिए पर्याप्त डाॅक्टरो की व्यवस्था नहीं होने से इलाज के लिए इस क्षेत्र के ग्रामीण या तो ओड़िशा जाने को मजबूर हो रहे हैं या फिर राजधानी रायपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाखों रूपये खर्च कर डिजिटल एक्सरे मशीन लगाया गया है जिससे मरीजों को अच्छी क्वालिटी की एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारण डिजिटल एक्सरे मशीन तो उपलब्ध करा दी गई है लेकिन कम्प्यूटर सिस्टम नही होने के कारण आज भी पुराने फिल्म में एक्सरे रिपोर्ट बनाकर दिया जा रहा है। यहां तत्काल एक्सरे मशीन कक्ष में कम्प्यूटर सेट लगाने की जरूरत है जिससे क्षेत्र के लोगो को बेहतर एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो सके लाखो का मशीन तो लगा है पर कुछ हजार रूपये खर्च कर यहा कम्प्यूटर सिस्टम नही लगाने से आज भी क्षेत्र के अधिकांश लोग एक्सरे कराने बड़े शहरो के तरफ जा रहे है। मैनपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, तुलसी राठौर, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी हनीफ मेमन, विधानसभा अध्यक्ष सियाराम ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष बलिराज ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव गेन्दू यादव, छात्र नेता खिलेन्द्र पटेल, आदिवासी नेता डाकेश्वर नेगी, पारेश्वर नेगी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रियंका कपील, विरेन्द्र श्रीवास्तव, रूदेश्वर साहू, विनीत बाघमार, सोतन सेन, महेन्द्र साहू, बृजलाल सोनवानी, डोमार साहू, लोक पटेल, हरिश्वर पटेल, डोमार पटेल सहित क्षेत्र के लोगो ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी से मांग किया है कि मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिजिटल एक्सरे कक्ष में पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र की जनता को इसका लाभ दिलाया जाये।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।