मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से दुर्ग जिले के लिए रवाना
मुख्यमंत्री आज दो विधानसभा क्षेत्रों वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर मैदान और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के नवीन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे ।
श्री बघेल दुर्ग के नेहरू नगर में नवनिर्मित मिलेट्स कैफे के लोकार्पण के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगे
श्री बघेल तिरंगा चौक में शहीद चुम्मन यादव जी की प्रतिमा का अनावरण, खुर्सीपार में श्री बालकनाथ मन्दिर दर्शन, बालाजी नगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण और सुपेला चौक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं अवलोकन भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री अपने दुर्ग स्थित भिलाई निवास में शाम 5.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करेंगे और शाम 07.30 बजे समीक्षा बैठक में शामिल होंगे ।