मुख्यमंत्री श्री बघेल के हाथों ‘पाटन की शान’ का हुआ लोकार्पण

पाटन के नविन सर्किट हाउस, जनपद पंचायत भवन और एसडीएम कार्यालय भवन को देखकर मुख्यमंत्री हुए गदगद की प्रशंसा कहा, शुक्ला जी बहुत बढ़िया बहुत अच्छा काम


“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
 दुर्ग/पाटन– 13 अक्टूबर 2021,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर लगभग 2 बजे पाटन के सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। आपको बतादे की पाटन की शान इस नविन सर्किट हाउस 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बना है.जिनका माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर सर्किट हाउस में प्रवेश किया।

नवीन सर्किट हॉउस का फीता काटकर लोकार्पण करते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं उनके शुभ हाथों से लिखा गया भवन लोकार्पण व पत्र पर हस्ताक्षर

नविन सर्किट हॉउस के मुख्यद्वार पर जैसे ही मुख्यमंत्री ने अंदर प्रवेश करना चाहा सर्व प्रथम उनकी दृष्टि ठीक सामने हॉल में ही लगे बड़ी सुन्दर पोस्टर छत्तीसगढ़ का राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ अंकित हुआ देख मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खुशी जताई और इसे डिजाइन करने वाले का तारीफ़ करते हुए PWD पाटन के SDO श्री शुक्ला के इस बेहतरीन कलाकारी और उनके कामों की प्रसंसा करते हुए कहां की बहुत बढ़िया शुक्ला जी।

नविन सर्किट हॉउस (विश्राम भवन ) के हाल में प्रवेश करते वक्त दिखाई पड़ेंगे हमर राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ की मनमोहक कलाकृति आकर्षित पोस्टर
नविन सर्किट हॉउस (विश्राम भवन ) लोकार्पण कार्यक्रम अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी , कौशल चंद्राकर , भूपेंद्र कश्यप, हेमंत देवांगन , जवाहर वर्मा जी, एवं अशोक साहू जी

उन्होंने कहा कि यह कार्य आप लोगों ने बहुत अच्छा किया है। हमारे प्रदेश के राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से गौरव की भावना मन में आती है। वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक कक्ष का निरीक्षण भी किया और बैठक कक्ष में बैठ कर सभी से चर्चा की व इस सुनहरे पल को अपने शुभ हाथों में कलम से आज नविन सर्किट हाउस भवन के लोकार्पण कार्य को डायरी में अपने हस्ताक्षर से मुद्रित किया। वही सर्किट हाउस में इस कक्ष को छोटी बैठकों के लिए बनाया गया है जहां चारों ओर 14 AC लगा है ।

नविन सर्किट हॉउस (विश्राम भवन ) लोकार्पण कार्यक्रम अवसर पर कक्ष का नामकरण पर सुझाव व चर्चा करते
नविन सर्किट हॉउस (विश्राम भवन ) लोकार्पण कार्यक्रम अवसर पर विधिविधान से पूजा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी
नविन सर्किट हॉउस (विश्राम भवन ) पर अपने शुभ हाथों से भवन का लोकार्पण करते
पाटन के इस ऐतिहासिक यादगार लोकार्पण पल को “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के संपादक श्री संतोष देवांगन ने अपने कैमरे में कैद किया है ‘हमर पाटन हमर शान हमर अभिमान’

मुख्यमंत्री श्री दाऊ जी ने इस बैठक कक्ष के नामकरण के लिए कक्ष में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉल का चाहे जो भी नाम रखें इसके नामकरण में हमारी मिट्टी की झलक नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में आप लोगों ने सुंदर कलाकृति अभी लगाई है ऐसा हमारे परंपरागत घरों में होता है अपने घरों को हम सुंदर-सुंदर कलाकृतियों से सजाते हैं। बतादे की इस खूबसूरती के लिए मुख्यमंत्री जी के OSD श्री आशीष वर्मा जी एवं पाटन के PWD विभाग के SDO सर श्री शुक्ला जी ने दिनरात एक कर पाटन की सुंदर बनाने के साथ उसे और भी निखारने का कार्य किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के OSD श्री आशीष वर्मा जी एवं पाटन के PWD विभाग के SDO श्री शुक्ला जी पाटन से नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कस्यप, कौशल चंद्राकर, खादी ग्रामोद्योग से हेमंत देवांगन, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा, जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, मत्स्य बोर्ड के श्री देव कुमार निषाद, पाटन कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, केजूराम निषाद व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता व शहर के वरिष्ठ नागरिक गण सहित इस लोकार्पण अवसर पर प्रमुख रूप से “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के सम्पादक-संतोष देवांगन , रिपोर्टर करन साहू, मितान से बलराम यादव, नई दुनिया से राजू साहू, नवभारत से अचल पांडे, बेद वर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।