मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बेलौदी में हनुमान जन्मोत्सव पर लोक छाया का होगा मंचन

मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बेलौदी में हनुमान जन्मोत्सव पर लोक छाया का होगा मंचन।

जामगाँव आर :  हिंदू नव वर्ष के आगमन पर मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बेलौदी में हिंदुओं के आस्था का महापर्व हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 7 अप्रैल को आमंत्रित मानस गान टीम द्वारा मानस गान महोत्सव का आयोजन जय श्री राम एकता युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बेलौदी द्वारा किया गया है।

मानस गान कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी पर माननीय मुख्यमंत्री के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी अध्यक्षता श्री आशीष वर्मा जी( ओ एस डी) मुख्यमंत्री विशेष अतिथि श्री तरुण बिजोर जी अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड श्री शंकर बघेल जी सदस्य खाद्य बीज विकास निगम श्री देव कुमार निषाद जी सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम जी जिला सदस्य श्रीमती कविता साहू जी जनपद सदस्य एवं श्रीमती कविता वर्मा जी सरपंच बेलौदी होंगे।

रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम छाया चंद्राकर की प्रस्तुति लोक छाया का आयोजन किया गया है मानस गान एवं रात्रिकालीन कार्यक्रम का आनंद लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने जय श्री राम एकता युवा समिति द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा साथी हेमंत जसवीर शिवा गणेश चमन लल्लू हरिश्चंद्र भीखम योगे योगेश हरीश जीवन गौरव कुलदीप सोनू शतानंद वीरू कोमल मोनू रवि खोमेंद्र हेमेंद्र उमेंद्र छोटू लल्लू दद्दू आदित्य लगे हुए हैं

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।