मुख्यमंत्री का गरियाबंद जिला प्रवास निरस्त

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला रायपुर एवं जिला गरियाबंद प्रवास अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार वे जिले के राजिम विधानसभा अंतर्गत राजिम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित संकल्प शिविर में सम्मिलित होने वाले थे। इसी तरह आरंग विधानसभा साथ ही अभनपुर विधानसभा अंतर्गत भी संकल्प शिविर का आयोजन था ,जिसमें सीएम भूपेश बघेल का आगमन निर्धारित था, जो अब निरस्त हो गया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।