किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला रायपुर एवं जिला गरियाबंद प्रवास अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार वे जिले के राजिम विधानसभा अंतर्गत राजिम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित संकल्प शिविर में सम्मिलित होने वाले थे। इसी तरह आरंग विधानसभा साथ ही अभनपुर विधानसभा अंतर्गत भी संकल्प शिविर का आयोजन था ,जिसमें सीएम भूपेश बघेल का आगमन निर्धारित था, जो अब निरस्त हो गया है।
Breaking News
मुख्यमंत्री का गरियाबंद जिला प्रवास निरस्त

Advertisement
