मुंशी प्रेमचंद जयंती और एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का सफल आयोजन संपन्न

मुंशी प्रेमचंद जयंती और एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का सफल आयोजन संपन्न

कुम्हारी । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब भवन में समस्त पत्रकार साथियों द्वारा अत्यंत उत्साह और उल्लास पूर्वक मुंशी प्रेमचंद जयंती और एक शाम मोहम्मद रफी के नाम पर कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि ऋतंभरा साहित्य समिति अध्यक्ष नारायण वर्मा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पहार तथा दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात प्रेमचंद तथा मोहम्मद रफी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश साहू पुलिस अधीक्षक कोरिया जिला तथा जीतेंद्र कुशवाहा मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी ने भी संयुक्त रुप से पुष्पहार अर्पित किया । छत्तीसगढ़ी गीतकार, लेखक एवं मंच के कलाकार निर्मोही जी, सियान सदन के अध्यक्ष ने भी पुष्पहार कर नमन किया । अतिथियों का स्वागत अभिनंदन प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर एवं पत्रकार साथियों ने पुष्प गुच्छ के माध्यम से किया । मुंशी प्रेमचंद रचित पंच परमेश्वर कहानी का पाठ रविंद्र कुमार थापा ने किया । जिस पर समीक्षा करते हुए नारायण वर्मा ने अपने विचार रखे । दूसरे सत्र में अमर गायक मोहम्मद रफ़ी की स्मृति में तुम मुझे भुला न पाओगे कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजन में सभी पत्रकार साथियों, गणमान्य नागरिकों ने भी रफ़ी साहब के गीतों को गाकर उन्हें स्मरण किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन पत्रकार साथी सुरेश वाहने ने किया । देर रात्रि तक चले कार्यक्रम ने सभी को बॉधे रखा । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी अध्यक्ष द्वारा अपनी गरिमामयी परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रण करते हुए तथा समस्त उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया और समापन की घोषणा की गई ।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।