मनेंद्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर जिले में कांग्रेस ने आयोजित किया संकल्प शिविर

  • मनेंद्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर जिले में कांग्रेस ने आयोजित किया संकल्प शिविर

 

विधानसभा टिकट के सभी दावेदारों ने किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने पर, कांग्रेस के लिए काम करने का लिया संकल्पबूथ, सेक्टर और जोन के कार्यकर्ताओं को शिविर में दिया दिया गया प्रशिक्षणजिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष विधायक सहित संघठन के सभी लोग भी हुए शमिल

एमसीबी प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन फुटबाल ग्राउंड डोमानहिल चिरमिरी में साथ ही भरतपुर सोनहत के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन केल्हारी बस स्टैंड के पास किया गया।

संकल्प शिविर में कांग्रेस पार्टी से मनेंद्रगढ़ विधानसभा के टिकट की दावेदारी करने वाले सभी 37 प्रत्याशियों को मुख्य अतिथि के रूप में आए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने संकल्प दिलाया कि पार्टी जिसे भी अपना अधिकृत प्रत्याशी तय करेगी, सभी लोग पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से उसके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मजबूती से काम करेंगे, वही भरतपुर सोनहत के टिकट के दावेदार के रुप मात्र एक नाम होने के कारण वर्तमान विधायक गुलाब कमरों को ही केल्हारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने संकल्प दिलाया।

सकल्प लेने के बाद बूथ, सेक्टर एवं जोन के समस्त कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बूथ मैनेजमेंट के बारे में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किस तरीके से अपने बुथ के मतदाताओं की पहचान करना है, मतदाता पर्ची घर तक पहुंचाना है, बुथ लेवल एजेंट नियुक्त करना है, नए मतदाताओं का नाम जुड़वाना है इसके साथ ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां, पूर्व में प्रदेश में भाजपा सरकार एवं वर्तमान में देश की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बताया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि संकल्प शिविर में प्रदेश के बड़े नेताओं को शामिल होना था परंतु मौसम की खराबी के कारण वह लोग शामिल नहीं हो पाए इसलिए स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में ही संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जो बेहद ही भव्य रहा, दोनों ही विधानसभा में हजारों की संख्या में लोग संकल्प शिविर में शामिल हुए और कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प शिविर ममें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजेश साहू,

मनोज साहू, रवि प्रताप सिंह, सुभाष कश्यप, मानिकपुरी, नगर निगम महापौर कंचन जयसवाल, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रभा पटेल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश पांडे, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, एन एस यू आई शहरी के जिला

अध्यक्ष कासिम अंसारी, एन एस यू आई ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दिव्यम पांडेय, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीता भट्टाचार्य, निर्मला चतुर्वेदी, अल्पशंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरू खान, सेवा दल के जिला अध्यक्ष राणा सिंह, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष युधिस्ठिर कमरों, पुर्व महापौर डमरू रेड्डी, अंकुर प्रताप सिंह, विवेक चतुर्वेदी, राजन पांडेय, अविनाश पांडेय, पार्षद एल्डरमैन पंच सरपंच सहित जिले के सभी वरिष्ठ एवम युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।