निर्वाचन 2023 सुगम, सुघ्घर, समावेशी
मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली
दुर्ग, 18 अगस्त 2023/ स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया। दिव्यांगों ने आज समाज कल्याण से मानस भवन तक रैली निकालकर नागरिकगणों को मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। ऐ.डी.एम. श्री अरविंद एक्का ने कार्यालय कलेक्टर परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। दिव्यांगों ने रैली के दौरान लोगों को अवश्य मतदान करने की अपील किया। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली में 50 से अधिक दिव्यांगों ने हिस्सा लिया। दिव्यांगों ने ट्रायसिकल में बैठकर रैली निकाली। मतदाता जागरूकता समाज कल्याण विभाग से प्रारंभ होकर मानस भवन में समाप्त हुआ।