पाटन ब्लाक के ग्राम मगरघटा में गोवर्धन पूजा के दिन ग्रामीण गौठान मे जाकर सभी गाय जोकि गौ माता है गौमाता की पुजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया एवं ग्राम वासियों एवं, यादव भाईयों के साथ गाने बाजे के साथ गौठान मे गायो को गोवर्धन भी खुंदाया गया ग्रामीणों ने गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रुप बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें आदरणीय श्रीमती द्रौपदी निषाद सरपंच ग्राम मगरघटा, श्री डालूराम निषाद सरपंच प्रतिनिधि, अमृत सिंह राजपूत महासचिव युवा कांग्रेस पाटन, खुबचंद निषाद, सतीश ध्रुव, कलीराम निषाद एवं समस्त ग्रामवासी मगरघटा की उपस्थिति रही
