किरीट भाई ठक्कर,गरियाबंद। नगर में प्रति सप्ताह लगने वाले बाजार का व्यवस्थापन आज मंडी प्रांगण की जगह जनपद कार्यालय के सामने कर दिया गया। जिससे हुआ ये की शाम के वक्त एन एच 130 सी पर घंटो जाम लग गया। बताया जा रहा है कि मंडी प्रांगण में आगामी विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के कारण यहां लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार की व्यवस्था मणिकांचन केंद्र के पास छोटी सी जगह में की गई , किन्तु स्थानीय प्रशासन यहां व्यवस्था नही सम्हाल पाया। बताया जा रहा है कि ,मौखिक आदेश पर की गई इस अस्थायी व्यवस्था से आम नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम के वक्त बाजार में उमड़ी भीड़ की वजह से नेशनल हाइवे 130 सी में घंटो तक जाम लग गया।
स्थानीय प्रशासन के द्वारा बगैर स्थिति का आंकलन किये बाजार का विस्थापन तो कर दिया गया किन्तु ट्रैफिक व्यवस्था नही सम्हाल पाये। आने वाले दिनों में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार है , यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आम नागरिकों को, साथ ही नेशनल हाईवे पर लगातार जारी आवागमन साथ ही एम्बुलेंस, 108 ,फायर बिग्रेड जैसी एमरजेंसी सेवा भी प्रभावित होगी।