भूपेश सरकार ग्राम स्वराज की स्थापना कर रही है…अशोक साहू
ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन!
जामगांव आर।पाटन विधानसभा क्षेत्र में चंहुओर विकास की कड़ी में ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द रिवागहन में गत दिवस सीसी रोड,साहू भवन में सेड निर्माण,शौचालय निर्माण,शीतला तालाब में सौंदर्यीकरण,गौरी गौरा चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस, अमित अग्रवाल संयुक्त सचिव,मंजू भारती अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,कपूर साहू सेक्टर प्रभारी के आतिथ्य में किया गया।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित सभी अतिथियों ने ग्राम विकास एवं स्वावलंबन की दिशा में हो रहे कार्यों के लिए सीएम भूपेश बघेल जी एवं ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सरपंच देवकी साहू,उपसरपंच प्रेम लाल साहू,जगदीश साहू,लोमन साहू,शिव साहू,नरेश देवांगन,रेवा साहू,कुंदन सिन्हा,देवप्रकाश साहू,उमाशंकर साहू,जयप्रकाश साहू,मनीष चतुर्वेदी सचिव,पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।