भारतीय सेना से रिटायरमेंट होकर गांव पहुंचे जवान श्री होमेन्द्र कुमार साहू का ग्रामीणों ने डीजे बजा कर किया अनोखा स्वागत फूलों की वर्षा करते हुए कहा- हमें तुम पर गर्व है
पाटन ब्लॉक के सैनिक ग्राम नवागांव में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे श्री होमेन्द्र कुमार साहू का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किय
ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजा गाजियाबाद डीजे के साथ पूरे गांव में जिप्सी में बैठाकर जुलूस निकाला गया लोगों ने फूल की बरसात करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया! इस बीच पूरा गांव भारत माता की जयकारे से गूंजता रहा.
रिश्तेदार के संग पूरा गांव जनसैलाब उमड़ा स्वागत करन.
जवान हो होमेन्द्र कुमार साहू से मिलने व देखने के लिए लोग घर से नगर के जामगांव आर से बाइक रैली डीजे के साथ उनके गृह ग्राम नवागांव भी में लाया गया. फूल माला से स्वागत किया गया जवान ने भी अपनी ग्रीन ग्राम में मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया नगर भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने देशभक्ति के नारे भी लगाए.
मंडल परिवार एवं मेहनत कस श्री होमेन्द्र कुमार साहू ने सूडान! साउथ अफ्रीका से राजौरी जम्मू से नवागांव की भूमि पर सकुशल वापसी 24 साल के मिलिट्री यात्रा कर होमेन्द्र कुमार साहू का पावन धरा धाम में अविस्मरणीय स्वागत आभार सैनिक परिवार समस्त ग्रामवासी से मिलकर खुश व भाऊक नजर आए. यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है.
जवान हो होमेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि देश सेवा के लिए मैं अपने पढ़ाई जीवन से ही भारत माता की सेवा करने में अपना समय निकालकर सुबह शाम मैदान के लिए निकल जाता था. 24 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की, आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन कर जवान अब युवाओं से सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन व प्रेरित किया!
रिटायरमेंट होमेन्द्र कुमार साहू के समस्त परिवार व रिश्तेदार व ग्रामीणबंध.
पिता स्व:- श्री जनक लाल साहू माता श्रीमती राधा साहू
होमेन्द्र कुमार साहू,
शैल साहू,करण साहू,हर्शिला साहू.
बड़े भैया लक्ष्मीनारायण साहू, भाभी श्रीमती गायत्री साहू,सोनू, मोनू,अमन.
बड़े भैया श्री टीकाराम साहू,
भाभी श्रीमती टिकेश्वरी साहू,
कु. प्राची साहू, लोकेश साहू.
श्रीमती सोनिया साहू,लेखराम साहू,सरोज साहू,सरिता साहू,प्रीति साहू,डाली साहू, हेमंत साहू,सेवती साहू, जयंत साहू,चित्रकान्त साह.ललित साह, हेमलता साहू,निधि साहू,रुही साहू.
थानुराम साहू,निरंजन साहू शिक्षक, टिकेश्वरी,साहू जिज्ञासु साहू.
थनवार साहू,चंद्रहास साहू,कमलनारायण साहू.पुनम साहू,गजेन्द्र साहू.
शिक्षक-परमानंद साहू.
अतिथिगण- जामगांव आर से श्री जितेंद्र चन्द्राकर व पुरे स्टॉपगण थाना जामगांव आर.
श्री-रुपेन्द्र शुक्ला,भेष आथे, होरी लाल साहू,महेन्द्र कुमार साहू.
ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत- सरपंच चंद्रभान साहू, उपसरपंच युवराज साहू, कार्तिक टंडन, घनश्याम साहू, गजेंद्र साहू, भीषम कुमार साह, साहिल साहू, जितेंद्र कुमार साहू, मनीष कुमार साहू, रिंकू साहू, रोहन साहू ,विष्णु प्रसाद साहू सूर्यांश साहू, डोमार साहू पंच, पन्नालाल साहू पंच, रेवाराम साहू,दीपक साहू ,ओमप्रकाश साहू ,खिलावन साहू ,प्रदीप साहू ,सुभाष साहू ,वेदप्रकाश साहू, देवांशु साहू,दानू साहू, जितेश्वर साहू,जयप्रकाश साहू, नितेश साहू, गोपाल ठाकुर, बृजेश यादव, पंकज, मोहन यादव,लालेश्वर साहू, नीलेश साहू!
हमर नवागांव के सैनिक परिवार.
श्री हरीशचंद्र साहू,डोमन लाल साहू,प्रेमानंद साहू,परमेश्वर साहू, सत्यवान साहू ,हिरामन साहू, नरेश सोनवानी, टहल राम नेताम, ठामनलाल साहू, डोमेन्द्र साहू, शिवकुमार साहू, सोनसाय साहू, वेदप्रकाश साहू,राजेश नेताम, पोशनलाल साहू, ओमप्रकाश साहू, दयानंद साहू खिलावन ठाकुर, देवेंद्र साहू.
कार्यक्रम का संचालक धनराज सोनवानी ने किया.