भरतपुर-सोनहत विधानसभा निर्वाचन हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त समय-सीमा अनुसार निर्वाचन दायित्वों का करेंगे सम्पादन

भरतपुर-सोनहत विधानसभा निर्वाचन हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त
समय-सीमा अनुसार निर्वाचन दायित्वों का करेंगे सम्पादन

कोरिया 16 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन आवागमन के रूट तथा दलों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण और चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के अंतर्गत कोरिया जिले में आने वाले मतदान केन्द्रों हेतु सेक्टर आफिसर की नियुक्ति की है।
नियुक्ति आदेशानुसार सेक्टर कछाडी के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कछाडी, जोगिया, मझगवाखुर्द, छिगोंरा, भगवतपुर, रजपुरी, आंगनबाड़ी केन्द्र रेवला के लिए पषु चिकित्सा वेटेनरी असिंस्टेंट सर्जन डॉ. स्वरूप सिंह चंदे को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है।
इसी तरह केशगवां सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला बेलिया, घुघरा, सोनारी, केशगवां, ओरगई, पलारीडांड, ठकुरहत्थी, एवं माध्यमिक शाला तनजरा के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी, बैकुण्ठपुर श्री वाई.एन. द्विवेदी तथा लटमा सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पत्थरगवां, सुन्दरपुर, लटमा, मझारटोला, बड़वार, बेलार्ड एवं राउतसरई के लिए उपअभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के के श्री नीरज अग्रवाल, कटगोड़ी सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला नवगई, कटगोड़ी, केराझरिया, दामुज, बसेर, भरहीडीह, तर्रा, माध्यमिक शाला मधौरा तथा हायर सेकेण्डरी कटगोड़ी के लिए शासकीय नवीन माविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शैलेष मिश्रा,रजौली सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बोडार, कुषहा, पुसला, रजौली, पोड़ी, कर्री, ओदारी, चकडंड, धुम्माड़ांड माध्यमिक शाला कछार के लिए उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के श्री भूपेन्द्र कोरचे को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार चंदहा सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला चंदहा, गिधेर, कदना, कचोहर, निगनोहर, अस्थाई झोपडी एवं माध्यमिक शाला देवतीडांड के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल घुघरा, सोनहत के प्राचार्य श्री अजय ठाकुर, सोनहत सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला सलगवांकला, सोनहत, मेन्ड्रा, अकलासरई, अमरा, भैंसवार, बदरा, केराबहरा माध्यमिक शाला सलगवांकला एवं सोनहत के लिए विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, सोनहत श्री अरविंद कुुमार सिंह, सेक्टर आनंदपुर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला धनपुर, आनंदपुर, दसेर के लिए उप अभियंता कार्यालय जल संसाधन उप संभाग क्रमांक-02 के श्री आर के रूसिया गोईनी सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला गोईनी, कछुआखोह के लिए जिला अंतः व्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेष देवांगन, नटवाही सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला नटवाही, गरनई, कुर्थी एवं माध्यमिक शाला सलगवां खुर्द के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल सोनहत के प्राचार्य श्री देवदत्त सिंह, सेमरिया सेक्टर के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला उधेनी, सेमरिया, के लिए सहायाक संचालक कृषि श्री लाल सिंह आर्मो, रामगढ़ सेक्टर के मतदान केंद्र रामगढ़, तुर्रीपानी, उज्ञांव, सिघोर के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री यशवंत वैष्णव बंशीपुर सेक्टर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला हर्राडीह, बंषीपुर, नावाटोला तथा अस्थाई झोपड़ी के लिए मंडल संयोजक आदिवासी विकास विभाग के श्री रूपेश बंजारे को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
उप अभियंता कार्यालय जल संसाधन, बैकुण्ठपुर के श्री उदय बोबडे, सहायक विकासखण्उ शिक्षा अधिकारी, सोनहत के श्री जोगेश्वर राम भगत, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मपाल चौधरी को रिजर्व सेक्टर आफिसर बनाया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।