बुनकर समिति पाटन और असोगा के बुनकर सदस्यों के नेत्र परीक्षण उपरांत निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया
रानीतराई : पाटन बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि 15 मार्च को पाटन और 18 मार्च को असोगा बुनकर समिति के सदस्यों का नेत्र परीक्षण श्री एल एस ठाकुर द्वारा किया गया था जिसमें पाटन के 62 और असोगा के 21 बुनकरों को चश्मा प्रदान करने चिन्हांकित किया गया था। श्री हेमंत देवांगन सदस्य खादी ग्रामोद्योग के मुख्य आतिथ्य में आज उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती अनिता देवांगन अध्यक्ष, श्री कृष्णा देवांगन समिति प्रबंधक एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण तथा बुनकर सदस्यगण उपस्थित थे।
श्री हेमंत देवांगन ने बुनकरों को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। बुनकरों का नेत्र सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति योजना बहुत सराहनीय है।