जामगाँव आर/ विकास खंड पाटन अंतर्गत महंत पोसुदास हाई स्कूल सुरपा में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आपको बता दें की बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की स्मृति में मनाया जाता है और इस दिन स्कूलों में छात्र छात्राओं के द्वारा नेहरू जी को याद कर उसके बताए हुए मार्ग में चलने के लिए संकल्पित होते हैं। नेहरू जी बच्चों से बहुत स्नेह और लगाओ रखते थे।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रिखीराम नारंग, ग्राम सुरपा की सरपंच-श्रीमती रेखा साव, डॉक्टर सरोज साव प्राचार्य – इंद्रेश कुमार देवांगन शिक्षकगण – श्री राजेन्द्र वर्मा, श्रीमती सरोज देवांगन, श्रीमती सरिता झा, श्रीमती बबिता सोनवंशी, श्री रविन्द्र बघेल एवं झामन निर्मलकर तथा समस्त ग्रामवासियों एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।