बलात्कारियों को फाँसी की मांग को लेकर धीवर समाज महासभा ने सौपा ज्ञापन

बलात्कारियों को फाँसी की मांग को लेकर धीवर समाज महासभा ने सौपा ज्ञापन।

राखी बांधकर घर वापस आ रही दो सगी बहन हुई थी गैंग रेप की शिकार।

 

रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी के समीप हुए जघन्य अपराध गैंग रेप के विरोध में छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के पदाधिकारियो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दुष्कर्मियों को फाँसी की मांग को लेकर महासभा के पदाधिकारी संरक्षक रामकृष्ण धीवर , प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन धीवर, श्रीमति रानी पवन धीवर सभापति जनपद पंचायत आरंग, पुरुषोत्तम धीवर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भीम धीवर पूर्व अध्यक्ष आरंग परगना, सहदेव राम धीवर कोटनी परगना अध्यक्ष, सोहन धीवर अध्यक्ष खरोरा परगना, संतोष धीवर, चिंताराम धीवर कोषाध्यक्ष आरंग परगना, वेदव्यास तारक प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी पेंदरिया प्रदेश महिला सचिव, बसंत धीवर कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राजवीर धीवर, ज्ञानिक धीवर सरपंच बकतरा, भुनेश्वर धीवर सचिव कोरासी, नरेंद्र धीवर मांढर परगना अध्यक्ष, रामानंद धीवर आरंग परगना अध्यक्ष, अशोक धीवर, शेषनारायण धीवर, संतोष धीवर के संयुक्त नेतृत्व में मंदिर हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाहरी रोड पर रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी बढ़ाने व शराबखोरी कर रहे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की। क्षेत्र में हुए इस अपराध पर धीवर समाज ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस शर्मनाक कृत्य करने वाले अपराधी माफी के लायक नही है इनको निश्चित रूप से फांसी की सजा मिलना चाहिए ताकि कोई भी इस प्रकार के हरकत या कृत्य न करे। विदित हो कि रक्षा बंधन के दिन भाईयों को राखी बांधकर वापस घर आ रही दो सगी बहन गैंग रेप की शिकार हो गई थी।ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ धीवर समाज के पदाधिकारी रामकृष्ण धीवर, पवन धीवर, सहदेव धीवर, बसंत निषाद, लक्ष्मी पेंडरिया, भीम जलक्षत्री, पुरषोत्तम धीवर, चिंताराम धीवर, रानी धीवर,संतोष तारक , ज्ञानिक धीवर, व धीवर समाज के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।