फार्मसी के स्टूडेंट्स की अच्छी पहल वृद्धाश्रम में बाटे फल और बिताए कुछ खास पल

कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मसी के स्टूडेंट्स की अच्छी पहल वृद्धाश्रम में बाटे फल और बिताए कुछ खास पल

वृद्धजनों का मिला आशीर्वाद
निराश्रित वृद्धजनों का हौसला बढ़ाने कोलम्बिया कॉलेज ऑफ फार्मसी छात्राओं का नेक पहल ।

रायपुर । कहा जाता है की निराश्रय को किसी का आश्रय मिल जाता है तो उनके अंदर ऊर्जा का संचार पैदा होता है , जीवन को और भी जीने की इक्षा जागृत होती है,और जिंदगी में विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करते है एवं हँसते-हँसते जिंदगी जीते है ,कुछ इस तरह से कोलम्बिया कॉलेज ऑफ फार्मसी टेकारी ,रायपुर के छात्राओं द्वारा प्रिंसिपल आदरणीय सुरेन्द्र सराफ जी के निर्देशानुसार रायपुर(कोटा)स्थित संजीवनी वृद्धाआश्रम में भ्रमण हेतु ले जाया गया।

जहां पर छात्राओं द्वारा वृद्धजनों के साथ कुछ खास पल साझा किए जिसमे सभी वृद्धजनों के अंदर एक अलग ही आनंद और उत्साह झलक रहा था , जिससे देख कॉलेज के छात्र-छात्रा को ख़ुशी महसूस हुआ और कॉलेज का उद्देश्य पूरा हुआ ।

वृद्धजनों के साथ बिताये पलो को और भी खास बनाने के लिए छात्राओं द्वारा फल और कुछ राशन सामग्री के साथ जरूरतमंद दवाइयां कि दान की गयी ।
साथ ही साथ कुछ जिज्ञासु प्रवृति के छात्राओ द्वारा उनके दैनिक दिनचर्या के बारे में बात कि गयी
जिसमे बताया गया कि उनका जीवन सरलता और सादगी से परिपूर्ण है ।

उन्होंने अपने जिंदगी के आप-बीती बाते और जीवन की अनुभव को छात्राओं के बीच साझा किए ।
वहा पर मौजुद छात्राओ को वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त हुए ।और कहा कि आप जैसे लोग हमारे बीच आते है तो खुशी का अनुभव होता है और हमारा अकेलापन दूर होता है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।