प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेता ऋण प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे

शहरी पथ विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे व्यवसायी

10000 से 50000 तक प्राप्त कर सकते हैं ऋण

कुम्हारी । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेता जैसे फल व्यवसायी, सब्जी विक्रेता, अण्डा गुपचुप आदि का व्यवसाय करने वाले नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सहयोग से 10000 से 50000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि इस योजना के तहत पथ विक्रेता पहली बार में 10000 का ऋण प्राप्त कर सकते हैं । इसके पूर्ण भुगतान के पश्चात् दूसरी बार 20000 का ऋण और तीसरी बार 50000 का ऋण प्राप्त कर सकते हैं । कोई भी पथ विक्रेता सीधे 50000 का ऋण आवेदन नही कर सकता है । नगर पालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर जी द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत 400 से अधिक लोगों को 10000 का ऋण का प्राप्त हो चुका है । कुछ लोगों को 20000 का लोन भी मिल गया है । उन्होंने सभी पथ विक्रेताओं को आह्वान किया कि सभी पथ विक्रेता समय पर अपने ऋण का भुगतान कर 20000 और 50,000 के ऋण का लाभ प्राप्त करें और अपने व्यवसाय को सुचारू ढंग से चलाएं । हितग्राही स्वयं के मोबाइल फोन से या चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । मिशन मैनेजर शरद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल फोन से लिंक होना चाहिए और आवेदक का व्यवसाय कुम्हारी शहर में होना चाहिए ।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।