प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत जागरूकता शिविर

गरियाबंद। शुक्रवार शासकीय वीर सुरेन्द्र साय पी.जी.महाविद्यालय गरियाबंद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापार हेतु मिलने वाली ऋण सुविधा जो शहरी व ग्रामीण निवासी के पात्रता के आधार पर अनुदान राशि सेवा क्षेत्र व विनिर्माण के तहत जानकारी दिया गया , साथ में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव , एनपीए, सिबिल स्कोर , सीसी , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना इत्यादि बैंकिंग जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव रंजन जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद ,अरूण मालखेडे खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर , भावेश शर्मा छ. ग. सर्वजन विकास समिति राजनांदगांव के आयोजक ,श्रीमति धनलक्ष्मी प्रबंधक जिला व्यापार एवम उद्योग केंद्र गरियाबंद , सुशील बेहरा संचालक खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड गरियाबंद ,रोहित धीवर ,प्रेमलाल साहू एफएलसी लीड बैंक गरियाबंद द्वारा पीएमईजीपी के अंतर्गत योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में दी गई जानकारी के बारे में प्रश्नउत्तरी महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों से किया गया। सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को इनाम दिया गया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.सी. जैम्स मैडम ,अधिकारी डॉ सत्यम कुंभकार एवं समस्त शिक्षकगण , विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।