प्रदेश सेन समाज के पदाधिकारियों की बैठक केशशिल्प कला बोर्ड अध्यक्ष का सम्मान, सेन समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए
रायपुर- प्रदेश सेन समाज ढेढीपारी सेन/श्रीवास समाज का का बैठक बिरगांव मे रांवाभाठा स्थित सेन धाम मे आयोजित किया गया था ,जिसमें परक्षेत्रीय , महासभा व छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से सेन समाज के लोग उपस्थित हुए,कार्यक्रम में केशशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नंद कुमार सेन मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दिवाकर सेन समाज ढेढ़ीपार व विशेष अतिथि भूपेंद्र शंकर सेन रहे , सर्वप्रथम इष्ट देव बजरंगबली व संत शिरोमणि सेन जी महाराज के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सबसे पहले कड़ी पर समाज प्रमुख सदस्य नंदकुमार सेन दुर्ग को शासन द्वारा के शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) बनने पर उनका स्वागत अभिनंदन कर सम्मान किया गया , तत्पश्चात महासचिव शत्रुघ्न श्रीवास ने कहा कि सेन समाज को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा आवश्यक है ,वहीं समाज मे प्रदेश संगठन को लेकर पंजीयन कराने व सामाजिक लोगों के विकास उत्थान व उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए समाज के सभी लोगों ने आम सहमति रखी ।
स्वजातीय बंधुओं ने कार्यक्रम में अपने राय रखें ,सेन समाज हर क्षेत्र में आगे हैं,समाज का काम सैलुन व्यवसाय जरूर है परंतु उसकी अपनी अलग पहचान हैं, सेन समाज के लोग ,कला शिक्षा राजनीति इत्यादि क्षेत्रों में अग्रसर है, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दिवाकर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के छोटे से छोटे व आम लोगों को आगे लाना होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर केश कला बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन ने कहा कि सत्ता सरकार ने उन्हें सेन समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, अतः हर तबके को लेकर काम करेंगे वह समाजिक लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे वही हर सुख दुख में वह सामाजिक लोगों के साथ खड़े रहेंगे , पूरे कार्यक्रम प्रदेश सचिव टीकम सेन ने संचालन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दिवाकर, प्रदेश महासचिव सत्रुघन श्रीवास, प्रदेश कोषाद्यक्ष अर्जुन सेन,भूपेंद्र शंकर सेन महेंद्र सेन , चंद्र प्रकाश सेन, मुरारी सेन संतोष सेन , राधेश्याम सेन, नरेश सेन , मूलेश्वर सेन, दिनेश सेन, रुद्र सेन ,महेंद्र सेन , टीकम सेन, भीखंम सेन, भगेला श्रीवास,हेमू श्रीवास, हुमेश सेन, भूपेंद्र सेन, सालिक सेन जगदीश प्रसाद श्रीवास, अर्जुन श्रीवास, मोहनलाल श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, कन्हैयालाल श्रीवास, मंदन श्रीवास,पवन श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, हीरालाल श्रीवास, मुरली श्रीवास, भोलाशंकर श्रीवास, संतोष कुमार, सेन ,धाम की स्वजतीय भाई श्री राधेश्याम सेन जी, सरिता सेन, विजय सेन,जी उपस्थित रहे
केश कला बोर्ड अध्यक्ष नंद कुमार सेन सम्मान हुआ
प्रदेश स्तर के बैठक में विभिन्न क्षेत्र के कोने-कोने से सेल समाज के लोग उपस्थित रहे वहीं सत्ता सरकार द्वारा केश कला बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नंद कुमार सेन दुर्ग वाले की नियुक्ति की गई है इस अवसर पर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया वह उनका नागरिक अभिनंदन किया
प्रदेश स्तर संगठनात्मक विषयों व बायलॉज को लेकर चर्चा
बैठक में प्रदेश सेन समाज के संगठनात्मक व पंजीयन को लेकर विशेष चर्चा हुई जिसमें सभी सो जाती बंधुओं ने एक राय से सहमत होते हुए पंजीयन कराने बायलाज नियमों को बनाने की बात कही
प्रदेश परीक्षेत्रीय ,राज प्रधान ,महासभा वा कोने-कोने से लोग आए
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत सेन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें क्षेत्रीय राजप्रधान व महासभा के पदाधिकारी विशेष रूप से शामिल हुए